Gmail account delete kaise kare जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे

Techisrar

Gmail account delete kaise kare

दोस्तों क्या आपने भी एक से ज्यादा Gmail Account बना रखे है.और अब आपको डर है की कहीं आपका Account hacking ना हो जाए, तो दोस्तों घबराए नहीं और जल्दी ही अपना Gmail Account Delete कर दे क्योंकि यह कभी भी Hack हो सकता है और Hacker इसका गलत इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए जानते है Gmail Account Delete Kaise Kare या आपका Google Account Kaise | Delete Kare


ऐसे बहुत सी वजह हो सकती है जिस वजह से हमें gmail Account डिलीट करने की जरुरत पड़ जाती है। आपने कभी सोचा है की Gmail Account Delete Karne Ke क्या-क्या कारण हो सकते है?.... आखिर क्या है वो कारण |


Techisrar

Gmail account delete kaise kare जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे 


Gmail Account Delete करने से  पहले जान ले यह बात की Google Account Delete करने पर कौन-कौन सी Service Delete हो जाती है

Techisrar

Google Photos  जितनी भी Photos Google Photos में Save होगी वो सभी Delete हो जाएगी |
Google Drive  Google Drive में जितना भी Data Save होगा वो सब Delete हो जाएगा|
Adsense  यदि आपने Adsense.Com पर Account बना रखा है तो वो भी Delete हो जाएगा |
Google Plus Google Plus Page और उस पर जितनी भी Link Share की गई है वो सभी Delete हो जाएगी |
Classroom  Google Classroom में बनाया गया Account भी Delete हो जाएगा |
YouTube channel और YouTube पर आपने जितने भी Video Upload किये है वो सभी Delete हो जाएँगे |
Blogger यदि आपने इस Email से Blog spot पर कोई Blog बनाया है तो वो भी Delete हो जाएगा |
Google Contacts  अगर आपने अपने Phone के Contact का इस पर Save किया है तो वो भी Delete हो जाएगा |


Gmail account delete kaise kare


Gmail account delete kaise kare जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे 

Gmail account delete करना उतना ही आसान है जितना Gmail Account बनाना है। Gmail Google की एक Free Service है, Google की सारी Services को Use करने के लिए Google Id का Use होता है। Gmail Id पर आप 30 Gb तक Data स्टोर कर सकते है। यहाँ आप Photo. Video. Contacts सभी Store कर सकते है| और इसी Data को Secure करने के लिए आपको एक ही Gmail Account का Use करना चाहिए। जिससे Security Maintain रहे बाकी Gmail Account Deactivate कर देना चाहिए।


चलिए जानते है अब Gmail Id Delete Karne Ka Tarika क्या है

Step 1. Sign In करना है email id password डाल के  

Login करना है 

Step 2. Click The Grid Icon And Select Account

यहाँ आपको Grid Icon दिखेगा, उस पर Click करके Account के Option पर Click करे 

Gmail account delete kaise kare

 

फिर आप को manege your account पर click करना है जैसा हमने फोटो मे दिखाया है उस को फॉलो kare

                        Gmail account delete kaise kare

Manege your account पर click करेंगे आप के सामने जीमेल अकाउंट का पूरा inter Face दिखेगा. आपको

Data personalotion

का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा 


Gmail account delete kaise kare

फिर आप को एक ऑप्शन मिलेगा 

Delete a service or your account 

उस पर Click करना है 


Gmail account delete kaise kare

 फिर आप को एक ऑप्शन मिलेगा 

Delete your account 

उस पर आपको क्लिक करना है 


Gmail account delete kaise kare

फिर आप को एक ऑप्शन मिलेगा 

 Account delete करने के लिए आप से password पूछे गा आप को password डाल ना है 


Gmail account delete kaise kare

जैसे ही आप इन सभी Step को Follow करेंगे आपका Gmail Account Delete हो जायेगा। अगर आप Permamently Delete करना चाहते है तो आप अपना Google Account Permamently भी Delete कर सकते है।


अब आप एक से जादा Accounts की जगह अपना एक Account बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे और चाहे तो पुराना Account Delete करके नया Account भी बना सकते है।


दोस्तों मुझे उम्मीद है आपको ये ( Gmail account delete kaise kare ) जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको अच्छी लगी हो आपका कोई दोस्त और रिश्तेदार इसका इस्तेमाल नहीं करता तो उसे भी इसके बारे में बताये और ये पोस्ट पढ़ने को बोले ताकि उन्हें भी (की पूरी जानकारी मिल जाये.) 


दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमे कमेंट कर के जरूर बताएं. अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया.Facebook. Twitter. और. Instagram, whatsapp.में जरूर शेयर करें. Thanks for reading

Post a Comment

0 Comments